छत्रपति संभाजीनगर, 19 अक्टूबर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र और महाराष्ट्र सरकार को मराठा कार्यकर्ता की आत्महत्या का संज्ञान लेते हुए समुदाय के आरक्षण की मांग को पूरा करने के लिए सभी कदम उठाने चाहिए।
चव्हाण की टिप्पणी जालना के एक मराठा आरक्षण कार्यकर्ता द्वारा मुंबई के बांद्रा में कथित तौर पर आत्महत्या करने की पृष्ठभूमि में आई है।
जालना जिले के अंबड़ तहसील के रहने वाले सुनील कावले का शव बृहस्पतिवार तड़के महानगर के पश्चिमी हिस्से में बांद्रा और बांद्रा कुर्ला परिसर (बीकेसी) के बीच एक फ्लाईओवर के खंभा संख्या-चार पर फंदे से लटका मिला।
अपने सुसाइड नोट में, कावले ने समुदाय के लोगों से 24 अक्टूबर को मुंबई में इकट्ठा होने और इस मुद्दे के लिए संघर्ष जारी रखने का आह्वान किया।
चव्हाण ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मराठा आरक्षण आंदोलन में सक्रिय कार्यकर्ता सुनील कावले ने आत्महत्या कर ली। मुझे इसके बारे में मीडिया के माध्यम से पता चला है। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे कोई भी अतिवादी कदम न उठाएं। हम अपनी जान देकर मराठा आरक्षण नहीं पा सकते। हमें इसके लिए लोकतांत्रिक तरीके से लड़ना होगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं केंद्र और राज्य सरकार से आग्रह करता हूं कि मराठा आरक्षण की मांग को पूरा करने के लिए तत्काल ठोस कदम उठाए जाने चाहिए।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)