जरुरी जानकारी | ईंधन की कीमतों में वृद्धि पर केंद्र सरकार को राहत देने के तरीके खोजने चाहिए: गहलोत

जयपुर, 23 फरवरी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार को ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी से आम आदमी को राहत देने के तरीके खोजने चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को समाधान खोजना चाहिए और उन लोगों को राहत देनी चाहिए जो ईंधन की कीमतों में वृद्धि के कारण दिक्कतें झेल रहे हैं। सरकार चलाने वालों को लोगों की बदहाली के बारे में सोचना चाहिए।’’

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें घट रही है लेकिन मोदी के नेतृत्व वाली सरकार लोगों को लूट रही है।’’

वित्त विभाग का भी प्रभार संभाल रहे गहलोत ने विधानसभा में बजट पेश करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘अच्छे वित्तीय प्रबंधन का परिणाम है कि कठिन हालात होने के बावजूद जनकल्याणकारी बजट आया है। हमने एक भी सेक्टर को छोड़ा नहीं है। किसान, मजदूर, सबको राहत देने का प्रयास किया गया है। कोई नया कर नहीं लगाया है।’’

जब उनसे पूछा गया कि क्या राज्य में होने वाले उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए यह बजट पेश किया गया तो उन्होंने कहा, ‘‘उपचुनाव नहीं...विपक्ष तो मध्यावधि चुनाव की बात कर रहा है।’'

गहलोत ने कहा, ‘‘मध्यावधि चुनाव नहीं होंगे..पांच साल सरकार चलेगी। अगली बार भी कांग्रेस ही सरकार बनायेगी।’’

राजस्थान सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अपने बजट में किसी नये कर का प्रावधान नहीं किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)