दिल्ली: केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन के सुचारू कामकाज के लिए नियम किए जारी
पीएम मोदी (Photo Credits: PIB)

नई दिल्ली, 28 अगस्त: केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) प्रशासन के सुचारू कामकाज के लिये नियम जारी किये हैं जिनमें स्पष्ट किया गया है कि पुलिस, अखिल भारतीय सेवाएं (All India Services) और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल के सीधे नियंत्रण में रहेंगे.

ये नियम केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला द्वारा जम्मू कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 के तहत अधिसूचित किये गए है.

यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन के तहत कोरोना संक्रमित रोगियों की सूची वायरल करने पर होगी 3 महीने की जेल? PIB से जानें Whatsapp पर वायरल हो रही इस खबर की सच्चाई

नियमों में स्पष्ट किया गया है कि किसी मामले में उपराज्यपाल और मंत्री परिषद में विचारों में मतभेद होने की स्थिति में उपराज्यपाल इसे केंद्र सरकार के पास राष्ट्रपति के निर्णय के उद्देश्य से भेजे और इस निर्णय के अनुरूप काम होगा.