देश की खबरें | केन्द्र सरकार राज्यों को आर्थिक रूप ये कमजोर कर रही है : गहलोत

जयपुर, तीन जनवरी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को केन्द्र सरकार पर राज्यों को आर्थिक रूप से कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य को मजबूत करने के लिये केन्द्र को अपनी नीति बदलने की जरूरत हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि कोविड महामारी के प्रभाव और केन्द्र की गलत नीतियों के कारण राज्यों का राजस्व संग्रह कम हुआ है और भारत सरकार को राज्यों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिये अपनी नीति में बदलाव करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि तमाम चुनौतियों के बावजूद राज्य सरकार ने शासन को प्रभावित नहीं होने दिया और कोरोना स्थिति का अच्छा प्रबंधन किया जिसकी सब तरफ प्रशंसा हुई।

गहलोत ने कहा, ‘‘ राज्य सरकार ने बेहतरीन कोरोना प्रबंधन किया और इस बार भी हमारे पास पहले से ही सारी तैयारियां है और लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है।’’

उन्होंने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने कई चुनौतियों का सामना किया लेकिन शासन को प्रभावित नहीं होने दिया। सरकार ने पूरा प्रयास किया। मैंने दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन और दवाओं की व्यवस्था करने के लिये व्यक्तिगत प्रयास किये। यहां तक मुंबई से चार्टर्ड विमान भेजकर दवाइयां मंगवाई गई।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने लड़कियों और महिलाओं को ‘सैनिटरी नैपकिन’ उपलब्ध कराने के लिये ‘उड़ान योजना’ शुरू की है। उन्होंने कहा कि उन्होंने फिल्म ‘पैडमैन’ भी देखी जो इस मुद्दे पर बनाई गई है और यह समझाती है कि स्वच्छता के मुद्दे पर जागरूकता लाने के लिये अनुकूल माहौल होना चाहिए।

गहलोत ने बाड़मेर में तेल रिफाइनरी परियोजना में देरी के लिये पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर भी निशाना साधा और दावा किया कि परियोजना की लागत बढ़ गई है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान सरकार और एचपीसीएल के एक संयुक्त उद्यम रिफाइनरी परियोजना की नींव 2013 में अशोक गहलोत के पहले कार्यकाल के दौरान रखी गई थी।

गहलोत ने कहा, ‘‘ रिफाइनरी परियोजना अब तक पूरी हो गई होती लेकिन पूर्ववर्ती सरकार ने इसमें देरी की।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)