कोहिमा, 5 सितंबर: केंद्र सरकार ने नगालैंड में दूसरा मेडिकल कॉलेज बनाने की मंजूरी दे दी है. राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री एस पी फोम ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मोन के जिला अस्पताल का उन्नयन कर नया सरकारी मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा. फोम ने नगालैंड में नए मेडिकल कॉलेज को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को धन्यवाद दिया.
उन्होंने ट्वीट किया,"जिला अस्पताल मोन का उन्नयन कर नए सरकारी मेडिकल कॉलेज को मंजूरी देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के गतिशील और दूरदर्शी नेतृत्व वाली भाजपा सरकार का धन्यवाद."
उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले से नगालैंड सरकार के राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांति लाने के प्रयास को बढ़ावा मिलेगा. नए मेडिकल कॉलेज को मंजूरी मिलने के साथ ही नगालैंड के लोगों विशेषकर पूर्वी नगाओं का बहुप्रतीक्षित सपना पूरा हो गया है." नगालैंड का पहला मेडिकल कॉलेज कोहिमा में निर्माणाधीन है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)