यूएई में मरे भारतीय के शव की हालत का पता लगाएगा केन्द्र, अदालत को सूचित किया गया
जमात

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल केन्द्र सरकार ने शनिवार को दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया कि हाल में संयुक्त अरब अमीरात में मरे उस भारतीय नागरिक का शव कहां और किस हालत में है, इस बारे में वह संबंधित दूतावास से पता लगाएगी।

गौरतलब है कि कमलेश भट्ट की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से 17 अप्रैल को हो गयी थी। उनका शव दिल्ली हवाईअड्डे तक आया था, लेकिन आव्रजन संबंधी कुछ समस्याओं के कारण उसे अबू धाबी लौटा दिया गया।

अदालत में एक याचिका दायर कर अनुरोध किया गया था कि भट्ट का पार्थिव शरीर वापस लाने का निर्देश दिया जाए, इसी पर आज केन्द्र सरकार अपना जवाब दे रही थी।

याचिका में कहा गया है कि इत्तिहाद हवाईअड्डे से मालवाहक विमान से पूरे सम्मान के साथभट्ट का शव 23 अप्रैल को यूएई से दिल्ली भेजा गया।

न्यायमूर्ति संजीव सचदेव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस मामले की सुनवाई की। केन्द्र द्वारा जानकारी जुटाने के लिए समय मांगने के बाद अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख सोमवार की तय की है।

उत्तराखंड में टिहरी जिले के रहने वाले भट्ट के भाई विमलेश भट्ट ने याचिका दायर कर अपने 24 साल के भाई का पार्थिव शरीर वापस लाने का अनुरोध किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)