पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर राज्यपाल की केंद्र को मिली रिपोर्ट
गवर्नर जगदीप धनखड़ ( फोटो क्रेडिट- ANI)

नई दिल्ली, 11 दिसंबर: पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ की ओर से भेजी गई रिपोर्ट शुक्रवार को केंद्र को प्राप्त हुई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. बता दें कि एक दिन पहले ही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के काफिले पर राज्य में हमला हुआ था जिसके बाद रिपोर्ट तलब की गई थी. उन्होंने बताया कि नड्डा की दो दिवसीय पश्चिम बंगाल (West Bengal) की यात्रा के दौरान कथित 'सुरक्षा में गंभीर चूक' को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की थी लेकिन राज्य ने अभी तक रिपोर्ट नहीं दी है. अधिकारी ने बताया, "गृह मंत्रालय को पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति के संबंध में राज्यपाल से रिपोर्ट प्राप्त हुई है."

रिपोर्ट की सामग्री के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उसका अध्ययन किया जा रहा है. माना जा रहा है कि राज्यपाल ने पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति और राजनीतिक हिंसा और अन्य अपराधों पर राज्य सरकार के रुख के बारे में विस्तृत रिपोर्ट दी है. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भांजे अभिषेक बनर्जी के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र डायमंड हार्बर में बृहस्पतिवार को नड्डा के काफिले पर हुए हमले के बाद केंद्र ने राज्यपाल से रिपोर्ट तलब की थी.

यह भी पढ़ें: West Bengal: बीजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले के विरोध में पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर किया प्रदर्शन

राज्यपाल धनखड़ ने छह दिसंबर को आरोप लगाया था कि पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार कानून के राज और शासन से दूरी बना रही है और संविधान के रास्ते से अलग चल रही है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय को भाजपा अध्यक्ष के दौरे के दौरान गंभीर सुरक्षा चूक पर अब तक राज्य सरकार से रिपोर्ट नहीं मिली है. उल्लेखनीय है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के आरोपों को लेकर केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव से बात की थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)