चंडीगढ़, 10 नवंबर कृषि कानूनों का विरोध कर रहे पंजाब के किसान संगठनों के प्रतिनिधियों को केंद्र ने बातचीत के लिए 13 नवंबर को दिल्ली बुलाया है।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के सचिव की ओर से किसान संगठनों को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ बातचीत के लिए निमंत्रण भेजा गया है।
भारतीय किसान संघ (राजेवाल) के अध्यक्ष बलबीर सिंह राजेवाल ने आमंत्रण मिलने की पुष्टि की है।
एक किसान नेता ने बताया कि रणनीति पर चर्चा के लिए किसान संघों के प्रतिनिधियों को 12 नवंबर को बुलावा भेजा गया है।
पंजाब भाजपा प्रमुख अश्विनी शर्मा ने केंद्र के फैसले का स्वागत किया है।
पिछले महीने पंजाब के कई किसान संघों के प्रतिनिधि कृषि मंत्रालय की बैठक छोड़कर चले गए थे क्योंकि उनकी बात सुनने के लिए कोई मंत्री बैठक में मौजूद नहीं था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)