CBSE 12th Result 2020 Declared: सीबीएसई की 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

नई दिल्ली, 13 जुलाई: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिये, जिसमें इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी. लड़कियों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत लड़कों की तुलना में 5.96 प्रतिशत अधिक रहा. 12वीं कक्षा में क्षेत्रवार त्रिवेंद्रम क्षेत्र का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा, जहां के छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.67 रहा. सीबीएसई ने कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए इस वर्ष मेधा (मेरिट) सूची जारी नहीं करने का निर्णय लिया है.

सीबीएसई द्वारा जारी बयान के अनुसार, इस वर्ष 12वीं कक्षा में कुल 88.78 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए, जबकि 2019 में 83.40 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे. यानी, पिछले साल की तुलना में इस साल 5.38 प्रतिशत अधिक छात्र उत्तीर्ण हुए. इस साल लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.15 रहा, जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.19 रहा. ट्रांसजेंडर का उत्तीर्ण प्रतिशत 66.67 दर्ज किया गया. 12वीं कक्षा की परीक्षा में 38,686 छात्रों को 95 प्रतिशत से अधिक अंक मिले, जबकि 1,57,934 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए.

यह भी पढ़ें: CBSE 12th Result 2020 Declared: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित, 88.78 प्रतिशत छात्र हुए पास

बोर्ड ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लंबित परीक्षाएं रद्द कर दी थीं और वैकल्पिक मूल्यांकन योजना के आधार पर परिणाम घोषित किया है. चार बिन्दुओं पर आधारित इस योजना के तहत छात्र को उस विषय के आधार पर अंक दिए गए हैं, जिनमें उसे सर्वाधिक अंक मिले हैं. बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि हालांकि इस योजना के अनुसार जिन 400 छात्रों के अंकों की गणना नहीं हो पायी है, उनका परिणाम बाद में घोषित किया जाएगा. इस वर्ष 13,109 स्कूलों में 4,984 परीक्षा केंद्रों पर 12वीं कक्षा की परीक्षाएं आयोजित की गई थीं.

इसमें 12,03,595 छात्रों ने परीक्षा देने के लिये पंजीकरण कराया था और 10,59,080 छात्र परीक्षा में बैठे थे. इनमें से 88.78 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए. क्षेत्रवार त्रिवेंद्रम क्षेत्र का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा, जहां के छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.67 रहा. बेंगलुरू क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.05 और चेन्नई क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत 96.17 दर्ज किया गया. दिल्ली पश्चिम क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.61, दिल्ली पूर्व क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.24, पंचकुला क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.52, चंडीगढ़ क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.04, भुवनेश्वर क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.46 और भोपाल क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.95 दर्ज किया गया.

अजमेर क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत 87.60 रहा और नोएडा क्षेत्र से 84.87 प्रतिशत छात्र सफल रहे, जबकि गुवाहाटी क्षेत्र से 83.37 प्रतिशत, देहरादून क्षेत्र से 83.22 प्रतिशत, प्रयागराज क्षेत्र से 82.49 प्रतिशत और पटना क्षेत्र से 74.57 प्रतिशत छात्र सफल रहे. सम्पूर्ण दिल्ली क्षेत्र से इस वर्ष 2,39,870 छात्रों ने परीक्षा के लिये पंजीकरण कराया था और 2,37,901 छात्र परीक्षा में बैठे. इनमें से 2,24,552 छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए. सम्पूर्ण दिल्ली क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.39 रहा.

विदेशी स्कूलों में 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए 16,103 छात्रों ने पंजीकरण कराया था और 16,043 छात्रों ने परीक्षा दी.

इनमें से 15,122 छात्र उत्तीर्ण हुए. विदेशी स्कूलों में 12वीं कक्षा में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.26 दर्ज किया गया. जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों का 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण प्रतिशत 98.70 रहा, जबकि केंद्रीय विद्यालय के छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.62 प्रतिशत दर्ज किया गया. सरकारी स्कूलों के छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.94 प्रतिशत रहा. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट किया कि छात्र परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर देख सकते हैं. उन्होंने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि छात्रों का स्वास्थ्य एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)