कोलकाता, सात मार्च तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता शाहजहां शेख को हिरासत में लेने के एक दिन बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के दल ने बृहस्पतिवार को संदेशखालि में स्थित उसके घर और कार्यालय का दौरा किया।
उन्होंने बताया कि दोनों परिसरों में ताला लगा मिलने के बाद टीम ने बाहर से वहां की तस्वीरें लीं और चली गई।
बाद में टीम ने शेख शाहजहां बाजार का दौरा किया, जहां उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की। सीबीआई अधिकारियों के साथ केंद्रीय बलों का दस्ता था।
शेख और उसके सहयोगियों पर संदेशखालि में यौन शोषण और जमीन हड़पने का आरोप लगाया गया था।
शेख को 29 फरवरी को सुंदरबन के बाहरी इलाके संदेशखालि से लगभग 30 किमी दूर मिनाखान इलाके के एक घर से गिरफ्तार किया गया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY