देश की खबरें | सीबीआई ने कोयला कारोबारी के खिलाफ लुक-आउट नोटिस जारी किया
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कोलकाता, आठ दिसंबर अवैध कोयला कारोबार के मामले में जांच कर रही सीबीआई ने कोयला व्यापारी अनूप मांझी उर्फ लाला के खिलाफ लुक-आउट नोटिस जारी किया है। एक प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि लाला का पता लगाने के लिए नोटिस जारी किया गया है क्योंकि जांच के सिलसिले में उससे पूछताछ जरूरी है।

यह भी पढ़े | Bharat Bandh: किसानों का चक्का जाम हुआ खत्म, गाड़ियों की आवाजाही फिर से शुरू.

सीबीआई ने 28 नवंबर को पश्चिम बंगाल समेत विभिन्न जगहों पर अवैध कोयला खनन के खिलाफ 45 जगहों पर छापेमारी की थी।

पश्चिम बंगाल के अलावा झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अनेक ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया गया था।

यह भी पढ़े | Bharat Bandh: कृषि कानूनों के विरोध में जयपुर में प्रदर्शन, BJP-Congress के कार्यकर्ता आपस में भिड़ें- देखें वीडियो.

मांझी के अलावा ईसीएल के दो महाप्रबंधकों, तीन अधिकारियों, ईसीएल, सीआईएसएफ और भारतीय रेलवे के अज्ञात अधिकारियों के परिसरों में छापेमारी की गई थी।

इन लोगों पर ईसीएल के तहत आने वाले कुनूस्टोरिया और कजोरा खनन क्षेत्रों से कोयले का अवैध तरीके से खनन और चोरी करने का आरोप है।

प्रवक्ता ने कहा था कि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)