Sushant Singh Rajput Case: सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती से 10 घंटे से अधिक समय तक की पूछताछ

सीबीआई ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिये उकसाने की आरोपी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से यहां दस से अधिक घंटे तक पूछताछ की।

सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती (Photo Credits: File Photo)

मुंबई: सीबीआई ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिये उकसाने की आरोपी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से यहां दस से अधिक घंटे तक पूछताछ की.एक अधिकारी ने बताया कि पहली बार सीबीआई के सामने पेश हुईं चक्रवर्ती रात नौ बजे के बाद सांताक्रूज में डीआरडीओ अतिथि गृह से रवाना हुईं.अधिकारी ने कहा कि उन्हें दोबारा पेश होने के लिये कहा गया है.

इससे पहले चक्रवर्ती सुबह करीब 10 बजे अपने घर से अतिथि गृह के लिये निकली थीं, जहां सीबीआई की टीम ठहरी हुई है.

रिया से पहले, राजपूत के फ्लैट में उनके साथ रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी और प्रबंधक सैमुअल मिरांडा डीआरडीओ अतिथि गृह पहुंच चुके थे.यह भी पढ़े | NEET-JEE Exams 2020 Row: सीएम ममता बनर्जी ने कहा- पीएम मोदी को ‘मन की बात’ में छात्रों से नीट और जेईई की परीक्षा के बारे में सुझाव लेना चाहिए.

सीबीआई की टीम सुशांत मौत मामले की जांच के लिये बीते आठ दिन से शहर में है.बृहस्पतिवार को उसने रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती का बयान दर्ज किया था. सीबीआई अब तक पिठानी, रसोइये नीरज सिंह और घरेलू सहायक दीपेश सावंत समेत कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\