देश की खबरें | चिटफंड कंपनी की परियोजना के संबंध में बीजद नेता से की सीबीआई ने पूछताछ
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर, 18 सितंबर सीबीआई के दल ने एक चिटफंड कंपनी की महानदी बोटिंग परियोजना के संबंध में बीजद उपाध्यक्ष देवीप्रसाद मिश्रा से यहां उनके आधिकारिक आवास पर शुक्रवार को पूछताछ की।

कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण घर पर पृथक-वास में रह रहे मिश्रा ने कहा कि यह ‘‘छापेमारी नहीं’’ थी और अधिकारी ‘‘केवल कुछ दस्तावेज चाहते’’ थे।

यह भी पढ़े | Air India Express Flight: एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ाने 19 सितंबर से चलेंगी अपने समय पर, दुबई ने 2 अक्टूबर तक लगया था रोक.

पूर्व पर्यटन मंत्री ने सीबीआई अधिकारियों के उनके आवास से बाहर जाने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘उन्होंने मुझसे परियोजना के दस्तावेजों के बारे में पूछा और मैंने उन्हें बताया कि ये दस्तावेज मेरे पास नहीं, बल्कि विभाग में हैं।’’

मिश्रा ने कहा कि उन्होंने सीबीआई से पूरा सहयोग किया। ‘सीशोर’ चिटफंड घोटाले की 2014 से जांच कर रही सीबीआई ने इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की।

यह भी पढ़े | कोरोना के दिल्ली में 4127 नए मरीज पाए गए, पीड़ितों की संख्या बढ़कर 238828 हुई: 18 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

बीजद नेता ने कहा कि उन्हें सीबीआई के उनके घर आने के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं दी गई थी।

सूत्रों ने बताया कि सीबीआई टीम करीब दो घंटे तक उनके घर में रही।

उन्होंने बताया कि सीशोर ग्रुप को महानदी बोटिंग परियोजना दिए जाने के बाद से मिश्रा विवादों में घिर गए हैं। उस समय मिश्रा ओडिशा के पर्यटन मंत्री थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)