एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की उड़ानों पर दुबई की सिविल एविएशन अथॉरिटी ने दो अक्टूबर तक रोक लगा दिया था. लेकिन अब खबर आया है कि शनिवार से अब एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ाने अपने समय पर संचालित होंगी. दरअसल इससे पहले यह जानकारी सामने आई थी कि बई की सिविल एविएशन अथॉरिटी ने जयपुर (Jaipur) से दुबई (Dubai) के लिए गई एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट में एक यात्री के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद यह फैसला लिया था. इस तरह के कई और भी मामले सामने आ चुके थे. जिसके बाद यह फैसला लिया गया था. लेकिन अब इस फैसले में बदल दिया गया है और उड़ान कल से सही समय पर होंगे.
यूएई सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक, भारत पैसेंजर को यात्रा करने के दौरान 96 घंटे पहले कोविड-19 की आरटी-पीसीआर की टेस्टिंग कराना होगा और ऑरिजिनल निगेटिव रिपोर्ट लाना होगा. अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है. इसी कड़ी में एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट में एक यात्री के कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस पर 15 दिनों की रोक लगाई गई है जो 2 अक्टूबर तक रोक लगा दी गई थी.
ANI का ट्वीट:-
#UPDATE All Air India Express flights from/to Dubai will operate as per original schedule starting tomorrow: Air India Express https://t.co/Iml2xZtwaD
— ANI (@ANI) September 18, 2020
गौरतलब हो कि इस वक्त समूचा विश्व कोरोना वायरस से जूझ रहा है. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. जिसके बाद हर देश इस वायरस से बचने के लिए हर मुमकिन कदम उठा रहे हैं. कोरोना महामारी (Coronavirus) के दौर में दुनिया के अलग अलग देशों से भारतीय नागरिकों को अपने देश लाने की भारत सरकार कोशिश कर रही है.