नयी दिल्ली, एक अगस्त केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) का प्रश्न पत्र कथित रूप से लीक होने के मामले में अपना पहला आरोपपत्र दायर किया जिसमें 13 लोगों को आरोपी बनाया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक, आरोपपत्र में बताया गया कि आरोपी कथित तौर पर प्रश्नपत्र लीक और अन्य अनियमितताओं में शामिल थे।
अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने जांच जारी रखी है।
मेडिकल प्रवेश परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही एजेंसी ने छह प्राथमिकी दर्ज की हैं।
बिहार में दर्ज प्राथमिकी में प्रश्न पत्र लीक से संबंधित है जबकि गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र में दर्ज बाकी प्राथमिकियां अभ्यर्थियों के स्थान पर परीक्षा देने तथा धोखाधड़ी से संबंधित हैं।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा नीट-यूजी का आयोजन कराया जाता है, जिसके जरिये सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)