देश की खबरें | भ्रष्टाचार की शिकायतों के बाद सीबीआई ने जम्मू नगर निगम का औचक निरीक्षण किया
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 31 अगस्त निविदा जारी करने और अन्य जन सेवाओं के लिए घूस लेने की शिकायतें मिलने के बाद सीबीआई ने सोमवार को जम्मू नगर निगम का औचक निरीक्षण कर जांच की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपों की प्रमाणिकता जांचने पहुंची सीबीआई ने नागरिक निकाय के सतर्कता अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर निरीक्षण किया।

यह भी पढ़े | Former President Pranab Mukherjee dies: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 84 साल की उम्र में निधन, जानें उनके राजनीतिक सफर से जुड़ी अहम बातें.

अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीमें जम्मू नगर निगम में जनता से जुडे कार्यों से संबंधित विभिन्न बिंदुओं की पड़ताल कर रही हैं जहां भ्रष्टाचार की शिकायतें प्राप्त हुई थीं।

जन्म एवं मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने वाले कार्यालय, सफाई कार्यालय, वाहन किराये पर लेने और पेट्रोल के बिल का भुगतान संबंधी कार्यों आदि में भ्रष्टाचार की शिकायतें सामने आ रही थीं।

यह भी पढ़े | पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुःख: 31 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा कि टीमें दस्तावेज खंगाल रहीं हैं और अगर कोई भ्रष्टाचार का मामला सामने आता है तो इन मामलों में प्राथमिकी भी दर्ज की जा सकती हैं।

इससे पहले भी सीबीआई ने जम्मू एवं कश्मीर लघु उद्योग विकास निगम में निविदा जारी करने के लिए भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने के बाद 10 अगस्त को इसी तरह की पड़ताल की थी।

शफीक माधव

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)