महाराष्ट्र में एआईएमआईएम सांसद इम्तियाज जलील के खिलाफ कोविड-19 नियमों के उल्लंघन पर मामला दर्ज
महाराष्ट्र में औरंगाबाद के सांसद इम्तियाज जलील और 24 अन्य के खिलाफ यहां स्वतंत्रता दिवस पर संभागीय आयुक्त कार्यालय में विरोध प्रदर्शन कर कथित तौर पर कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है.
औरंगाबाद, 17 अगस्त : महाराष्ट्र में औरंगाबाद के सांसद इम्तियाज जलील और 24 अन्य के खिलाफ यहां स्वतंत्रता दिवस पर संभागीय आयुक्त कार्यालय में विरोध प्रदर्शन कर कथित तौर पर कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
विज्ञप्ति के अनुसार, जलील और एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन) के कार्यकर्ताओं ने बिना अनुमति राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और औरंगाबाद में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग करते हुए काले झंडे लहराए. अधिकारी ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने फेस मास्क पहनने जैसे मानदंडों का पालन नहीं किया. शारीरिक दूरी के नियम का भी पालन नहीं किया गया. यह भी पढ़ें : Karnataka: 2.2 करोड़ रुपये मूल्य के एम्बरग्रीस के साथ मैसूर में दो गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि रविवार को सिटी चौक थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और 269 के तहत मामला दर्ज किया गया था. अभी तक मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.