Jammu Road Accident: जम्मू के कठुआ में कार खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत, एक घायल

कठुआ जिले में एक कार सड़क से फिसलकर 300 फुट गहरी खाई में गिर गई जिससे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: File Photo)

कठुआ/जम्मू, 1 जनवरी : कठुआ जिले (Kathua District) में एक कार सड़क से फिसलकर 300 फुट गहरी खाई में गिर गई जिससे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. इसने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले लोग एक निजी दूरसंचार कंपनी के कर्मचारी थे.

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना शनिवार को बानी-बसोहली मार्ग पर सेवा के पास कार चालक का वाहन से नियंत्रण खोने के कारण हुई. यह भी पढ़ें : UP: नील गाय का कर रहे थे शिकार, गर्भवती महिला को लगी गोली, पेट में पल रहे बच्चे की भी हालत गंभीर

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद अजय कुमार, मोहन लाल और काकू राम मृत मिले, वहीं राजेश कुमार को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया.

Share Now

\