देश की खबरें | केरल में कार और स्कूटर की टक्कर, महिला की मौत

कोल्लम, 18 सितंबर केरल के कोल्लम के निकट सस्थमकोट्टा में एक कार और स्कूटर की टक्कर में 47 वर्षीय महिला की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद फरार हुए आरोपी कार चालक अजमल (27) को सोमवार सुबह हिरासत में ले लिया गया।

प्राथमिकी के अनुसार, यह घटना रविवार को शाम साढ़े चार बजे सस्थमकोट्टा के पास अन्नोरक्कावु जंक्शन पर हुई।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि स्कूटर को टक्कर मारने के बाद आरोपी ने भागने की कोशिश की और महिला को कुचल दिया। महिला की पहचान कुंजु मोल के रूप में की गई है।

मोल अपनी रिश्तेदार फौसिया के साथ स्कूटर पर पीछे बैठी थी। फौसिया दुर्घटना में घायल हो गई।

चालक के साथ कार में बैठी तिरुवनंतपुरम निवासी एक महिला चिकित्सक को रविवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि कार में सवार यात्री नशे में थे।

पुलिस ने कहा कि विस्तार से पूछताछ के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)