
जोरहाट (असम), सात फरवरी असम के जोरहाट जिले में कथित तौर पर धर्मांतरण गतिविधियों में शामिल कनाडा के एक नागरिक को नयी दिल्ली से शुक्रवार को वापस उसके देश भेज दिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी।
जोरहाट के पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्वेतांक मिश्रा ने यहां बताया कि उक्त व्यक्ति 2021 से जिले में मौजूद था और उसका वीजा भी इस साल 17 जनवरी को समाप्त हो गया था।
उन्होंने बताया, ‘‘कनाडाई नागरिक ने वीजा के नवीनीकरण के लिए आवेदन किया था और सत्यापन के दौरान हमें पता चला कि वह जोरहाट में धर्मांतरण कराने में संलिप्त है। हमने कोलकाता स्थित विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) को एक प्रतिकूल रिपोर्ट भेजी है।’’
तदनुसार, एफआरआरओ ने कनाडा के नागरिक को ‘भारत छोड़ो नोटिस’ जारी किया, जो जोरहाट पुलिस ने उसे दिया।
मिश्ना ने कहा, ‘‘नोटिस का अनुपालन करने के लिए हमारे कर्मियों ने उसे इस सप्ताह की शुरुआत में कोलकाता में एफआरआरओ को सौंप दिया।’’
उन्होंने बताया कि कनाडाई नागरिक को अब नयी दिल्ली से उसके देश वापस भेज दिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)