कोलकाता, 29 जुलाई : पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मुख्य सचिव एच के द्विवेदी को कलकत्ता विश्वविद्यालय की तरफ से पीएचडी की डिग्री प्रदान की गई है. सूत्रों ने बुधवार को बताया कि कलकत्ता विश्वविद्यालय ने 58 वर्षीय द्विवेदी को उनकी थीसीस जिसका शीर्षक ‘भारतीय राज्यों के राजकोषीय और ऋण धारणीयता का मापन - एक वैकल्पिक दृष्टिकोण' है, उसके लिए ‘विकास अर्थव्यवस्था’ में 23 जुलाई को पीएचडी की डिग्री दी.
1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी ने विकास अध्ययन के लिए शहर स्थित संस्थान के प्रोफेसर (डॉ) अचिन चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में पीएचडी पूरी की. द्विवेदी ने विकास अर्थव्यवस्था में स्नातकोत्तर डिग्री लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पूरी की और कई प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में उनके शोध पत्र प्रकाशित हुए हैं. यह भी पढ़े:देश की खबरें | केरल में कोविड के मामले अब भी बहुत ज्यादा आने के मद्देनजर दौरा करेगी केंद्रीय टीम
द्विवेदी नौ वर्षों तक पश्चिम बंगाल सरकार के वित्त सचिव रहे हैं और उन्होंने राज्य में आमूल-चूल सार्वजनिक वित्त प्रबंधन सुधारों को लागू किया है.