नयी दिल्ली, दो नवंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में नये हवाई अड्डे का नाम डोनी पोलो हवाई अड्डा रखने का केंद्रीय मंत्रिमंडल का निर्णय पूर्वोत्तर की जीवंत सांस्कृतिक परंपराओं को सम्मान देने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
मोदी ने कहा कि हवाई अड्डे से सम्पर्क में सुधार होगा और अरुणाचल प्रदेश में वाणिज्य के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
मंत्रिमंडल ने ईटानगर के होलोंगी में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के नामकरण को मंजूरी दी।
अरुणाचल प्रदेश सरकार द्वारा हवाई अड्डे का नाम 'डोनी पोलो हवाईअड्डा, ईटानगर' रखने का प्रस्ताव पारित किया गया था।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, यह ‘राज्य की परंपराओं और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक सूर्य (डोनी) और चंद्रमा (पोलो) के प्रति लोगों की श्रद्धा को दर्शाता है।’’
एक अन्य ट्वीट में, मोदी ने कहा कि पेट्रोल में सम्मिश्रण के लिए उपयोग किए जाने वाले इथेनॉल की कीमत में वृद्धि एक महत्वपूर्ण निर्णय है, जिसका लाभ चीनी उद्योग से जुड़े लोगों और मेहनती गन्ना किसानों को मिलेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)