दो लोकसभा सीटों और 14 विधानसभा सीटों के लिए 17 अप्रैल को होंगे उपचुनाव : चुनाव आयोग
चुनाव आयोग (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 16 मार्च:  चुनाव आयोग (election Commission) ने कर्नाटक तथा आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में एक-एक लोकसभा सीट (Lok Sabha seat) तथा 11 राज्यों में 14 विधानसभा सीटों (Assembly seats) के लिए 17 अप्रैल को उपचुनाव कराने की मंगलवार को घोषणा की. यह भी पढ़े:  Delhi: कांग्रेस के पूर्व नेता पीसी चाको शरद पवार के मौजूदगी में NCP में शामिल

आंध्र प्रदेश की तिरुपति लोकसभा सीट यहां के सांसद वाईएसआर कांग्रेस के बाली दुर्गाप्रसाद राव के निधन से रिक्त हुई है. राव का पिछले वर्ष सितंबर में कोविड-19 के कारण निधन हो गया था.

कर्नाटक की बेलगाम लोकसभा सीट पिछले वर्ष सितंबर में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश अंगड़ी के निधन के कारण रिक्त हुई थी. आयोग ने 14 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव की घोषणा की जिनमें से तीन राजस्थान में, दो कर्नाटक में तथा एक-एक गुजरात, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मिजोरम, नगालैंड, ओडिशा, तेलंगाना तथा उत्तराखंड में है.

इसी दिन पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का पांचवा चरण भी होगा. मतगणना दो मई को होगी.