भोपाल/लखनऊ/ अहमदाबाद, तीन नवम्बर कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को लेकर डर के बावजूद हजारों लोग मंगलवार सुबह देश के 10 राज्यों की 54 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्रों के बाहर पंक्तियों में खड़े हुए।
जिन सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, उनमें मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटें भी शामिल हैं, जहां अपनी सरकार बचाने के लिए कांग्रेस के साथ भाजपा का कड़ा मुकाबला है।
यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections 2020: दूसरे चरण में शांतिपूर्ण मतदान, 1 बजे तक 32.82 फीसदी वोटिंग.
अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण उपचुनावों के लिए व्यापक प्रबंध किये गये हैं। इन प्रबंधों में चुनाव कर्मियों के लिए निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई), भीड़ एकत्र होने से बचने के लिए अधिक मतदान केन्द्र, थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजर, मतदाताओं के लिए मास्क एवं दस्ताने और सामाजिक दूरी सुनिश्चित करना शामिल है।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़, झारखंड और नगालैंड को छोड़कर अन्य राज्यों में मतदान सुबह सात बजे आरंभ हुआ, जो शाम छह बजे तक चलेगा। जो मतदाता कोविड-19 से संक्रमित हैं, उन्हें अंतिम घंटों में मतदान करने की अनुमति दी जायेगी।
मतगणना 10 नवम्बर को होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील की कि लोग बड़ी संख्या में आकर मतदान करें।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आज, भारत के विभिन्न स्थानों में उपचुनाव हो रहा है। मैं अपील करता हूं कि बड़ी संख्या में मतदाता इन सीटों के लिए मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।’’
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने अपील की कि बड़ी संख्या में आकर मतदाता मताधिकार का प्रयोग करें।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हरियाणा के उनके समकक्ष मनोहर लाल खट्टर ने भी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की।
उत्तर प्रदेश और हरियाणा :
उत्तर प्रदेश में सात विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए पूर्वाह्न 11 बजे तक 18 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। हरियाणा में शुरुआती घंटों में मतदान का प्रतिशत कम रहा।
उत्तर प्रदेश की सातों सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में निर्दलीय समेत कुल 88 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें सर्वाधिक 18 प्रत्याशी बुलंदशहर सीट पर हैं।
पिछले सप्ताह भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने उपचुनाव के लिए ‘आजाद समाज पार्टी’ के उम्मीदवार के पक्ष में बुलंदशहर में अभियान शुरू किया था। चंद्रशेखर के नेतृत्व में बनी ‘आजाद समाज पार्टी’ का इस उपचुनाव में पहली बार परीक्षण होगा कि दलित मतदाताओं के बीच उसकी पकड़ कितनी मजबूत है। आजाद समाज पार्टी का उदय भीम आर्मी के राजनीतिक आंदोलन के फलस्वरूप हुआ है। आजाद समाज पार्टी ने बुलंदशहर में मोहम्मद यामीन को अपना उम्मीदवार बनाया है।
जिन सात सीटों पर चुनाव हो रहा है, उनमें नौगांव-सादात सीट भी शामिल है। राज्य सरकार में मंत्री रहे पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान के निधन से रिक्त हुई नौगांव-सादात सीट पर भाजपा ने उनकी पत्नी संगीता चौहान को चुनाव मैदान में उतारा है।
संगीता चौहान ने फर्जी मत डाले जाने का आरोप लगाया है और मांग की है कि ‘बुर्का’ हटाए जाने के बाद ही मतदान की अनुमति दी जाए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने ‘पीटीआई ’ से कहा कि वह आरोपों की जांच करेंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)