अगर बटलर इस मैच में नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह उप कप्तान मोइन अली टीम की अगुवाई करेंगे।
इंग्लैंड चार मैच की श्रृंखला में अभी 1-0 से आगे चल रहा है। इंग्लैंड ने शनिवार को ऐजबेस्टन में 23 रन से जीत दर्ज की थी। बटलर ने इस मैच में 84 रन की शानदार पारी खेली थी। चौथा टी20 मैच गुरुवार को ओवल में खेला जाएगा।
यह श्रृंखला वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी के सिलसिले में खेली जा रही है। मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड अपना पहला में 4 जून को बारबाडोस में खेलेगा।
पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे मैच के लिए बटलर की जगह बेन डकेट को टीम में शामिल किया जा सकता है।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY