खेल की खबरें | केकेआर के खिलाफ वापसी करेंगे बुमराह : बोल्ट

भारत के डैथ ओवरों के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बुमराह ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 43 रन दिये । मुंबई वह मैच हार गई थी ।

बोल्ट ने कहा ,‘‘ बुमराह विश्व स्तरीय गेंदबाज है । पिछले कुछ दिन में उसने लय हासिल करने की काफी कोशिश की । मुझे पूरा यकीन है कि अगले मैच में वह फार्म में होगा।’’

यह भी पढ़े | RR vs CSK, IPL 2020 Live Cricket Streaming: राजस्थान रॉयल्स के साथ चेन्नई सुपर किंग्स का जबरदस्त मुकाबला, इस दिलचस्प मैच को Disney+Hotstar पर देखें लाइव.

उन्होंने कहा ,‘‘ वह हमारे लिये बड़ा खिलाड़ी और काफी उपयोगी गेंदबाज है । वह जरूर शानदार वापसी करेगा । उसके साथ गेंदबाजी करना सीखने का अच्छा मौका है और मैं इसे लेकर काफी उत्साहित हूं ।’’

बोल्ट ने कहा ,‘‘ मैं अपनी बात करूं तो न्यूजीलैंड की ठंड से आया हूं । लॉकडाउन और पृथकवास के कारण छह महीने से क्रिकेट नहीं खेला लेकिन मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं । यहां हालात एकदम अलग है और काफी गर्मी तथा उमस है ।’’

यह भी पढ़े | IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों हारने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर बोले- हमारे लिए यह अजीब मैच रहा.

उन्होंने स्वीकार किया कि डैथ ओवरों में गेंदबाजी करना टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी चुनौती है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ ईमानदारी से कहूं तो यह सबसे बड़ी चुनौती है । जमे हुए बल्लेबाजों के खिलाफ गेंद डालना आसान नहीं । मैं अपनी ताकत पर मेहनत करना चाहता हूं और अच्छे यार्कर डालना चाहता हूं ।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)