दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 17 मार्च से, कैलाश गहलोत 21 मार्च को पेश करेंगे बजट
दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 17 मार्च से शुरू होगा और बजट 21 मार्च को पेश किया जाएगा अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.
नयी दिल्ली, 5 मार्च : दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 17 मार्च से शुरू होगा और बजट 21 मार्च को पेश किया जाएगा अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. दिल्ली में 2015 में आम आदमी पार्टी (आप) के सत्ता में आने के बाद से यह पहली बार होगा, जब पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बजट पेश नहीं करेंगे.
सिसोदिया को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा आबकारी नीति तैयार करने और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है. इस साल बजट राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत द्वारा पेश किया जाएगा, जिन्हें 26 फरवरी को आबकारी नीति मामले में सिसोदिया की गिरफ्तारी और मंत्रिमंडल से उनके इस्तीफे के बाद वित्त विभाग की बागडोर सौंपी गई है. यह भी पढ़े : भाजपा विधायक त्रिपुरा के अगले मुख्यमंत्री पर आम सहमति बनाने के लिए बैठक करेंगे
वित्त विभाग मिलने के बाद गहलोत ने मंत्रालय के अधिकारियों के साथ कई बैठकें की हैं. सिसोदिया की गिरफ्तारी से पहले भी गहलोत बजट संबंधी बैठकों का हिस्सा थे. एक अधिकारी ने बताया, “दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 17 मार्च से शुरू होगा और बजट 21 मार्च को पेश किया जाएगा.” सत्र की शुरुआत उपराज्यपाल वी के सक्सेना के अभिभाषण से होगी.