Punjab: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के रास्ते पंजाब में घुसने वाले एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि ड्रोन पाकिस्तानी सीमा में जा गिरा. अधिकारी के मुताबिक, बीएसएफ जवानों ने मंगलवार रात 7.20 बजे एक पाकिस्तानी ड्रोन को ‘मार गिराया’, जिसके बाद पाकिस्तान रेंजर्स उसे अपने साथ ले गए.
उन्होंने बताया कि घटना अमृतसर में दाओके पुलिस चौकी के पास हुई. बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार सुबह जब तलाशी ली गई तो ड्रोन भारतीय सीमा चौकी भरोपाल के उस पार पाकिस्तान की सीमा में 20 मीटर अंदर गिरा पाया गया. यह भी पढ़े: VIDEO: घने कोहरे के कारण बॉर्डर पर घटी विजिबिलिटी, पाकिस्तानियों की घुसपैठ रोकने के लिए पुरुष के साथ महिला जवान भी कर रही हैं पेट्रोलिंग
प्रवक्ता के अनुसार, “ड्रोन रोधी उपाय किए जाने के बाद वह (ड्रोन) कुछ मिनटों तक आसमान में उड़ा और फिर लौटते समय जमीन पर गिर गया. ड्रोन के जरिये भारतीय सीमा में कुछ गिराया तो नहीं गया है, इसका पता लगाने के लिए जांच जारी है.”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)