देश की खबरें | बीएसएफ ने कफ सीरप और गांजा बरामद किया
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कोलकाता, दो अगस्त पश्चिमी बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास गश्त कर रहे सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एक अन्य छापे में, सुरक्षा बलों ने शनिवार को नादिया जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रंगियापोटा में दो किलो गांजा जब्त किया।

यह भी पढ़े | अमित शाह से एक दिन पहले मिले थे केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, खुद को किया आइसोलेट : 2 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

दक्षिण बंगाल सीमांत बीएसएफ के बयान में कहा गया है कि रविवार सुबह गश्त के दौरान सात मवेशी भी बरामद किये गए।

शनिवार को स्वरूपनगर के हकीमपुर चौकी के बीएसएफ जवानों ने ऑटोरिक्शा को रोककर चालक को सीमा की ओर जाने से रोका। उसके पास से कुल मिलाकर 46,834 रुपये कीमत की फेंसिडीइल की 276 बोतलें बरामद की गई।

यह भी पढ़े | गृह मंत्री अमित शाह के कोरोना पॉजिटिव होने पर राहुल गांधी बोले- जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

ऑटो चालक को पकड़कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया।

इस वर्ष अब तक दक्षिण बंगाल सीमांत के बीएसएफ जवानों ने बांग्लादेश में तस्करी किए जा रहे 3,048 मवेशियों को बचाने के साथ ही फेंसिडाइल की 1,69,312 बोतलें और 1,487.52 किलोग्राम गांजा जब्त किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)