लॉकडाउन का उल्लंघन कर यात्रा करने पर बीएसएफ अधिकारी परिवार सहित गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल के एक अधिकारी और उसके परिवार को लॉकडाउन (Lockdown) का उल्लंघन कर वाहन से इन्दौर से अहमदाबाद (Ahmedabad) जाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस अधीक्षक विनीत जैन ने सोमवार को बताया कि रविवार को बीएसफ के एक उप निरीक्षक बिना अनुमति के परिवार सहित वाहन से इन्दौर से अहमदाबाद जा रहे थे. पुलिस ने 16 किलोमीटर दूर माछलिया घाट पर उनके वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह वाहन रोकने के बजाय घटनास्थल से भाग निकले.

बाद में पुलिस ने उन्हें कालीदेवी पुलिस थाने के सामने पकड़ लिया. जैन ने बताया कि वाहन में बीएसएफ उपनिरीक्षक राजकिशोर चौधरी और उनके परिवार के सदस्य सवार थे. ये सभी अहमदाबाद के रहने वाले हैं. पूछताछ में चौधरी ने बताया कि वह इन्दौर से अहमदाबाद जा रहे हैं लेकिन उनके पास लॉकडाउन के दौरान यात्रा करने की कोई उचित अनुमति पत्र नहीं था.

यह भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच तमिलनाडु सरकार का बड़ा फैसला, सीएम पलानीस्वामी ने 30 अप्रैल तक बढ़ाया लॉकडाउन

एसपी ने बताया कि तहसीलदार की शिकायत पर पुलिस ने चौधरी सहित पांच लोगों के खिलाफ भादवि की संबद्ध धाराओं में मामला दर्ज किया है. उन्होंने बताया कि कुल छह यात्रियों में अपनी मां के साथ यात्रा कर रहा एक तीन साल का बच्चा भी शामिल है,उसके खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि सोमवार को सभी पांचों आरोपियों को स्थानीय अदालत ने जमानत पर रिहा कर दिया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)