BSF ने पाकिस्तान से घुसपैठ रोकने के लिए जम्मू में दो और बटालियन तैनात कीं
BSF (img: ANI)

नयी दिल्ली, 1 दिसंबर : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तान सीमा से घुसपैठ को बेहतर ढंग से रोकने और क्षेत्र में हाल में बढ़ी आतंकवादी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जम्मू क्षेत्र में 2,000 से अधिक कर्मियों वाली दो नयी बटालियन तैनात की हैं. यह भी पढ़ें : देश में एड्स से जुड़ी मौतों में 79 प्रतिशत की कमी, नये मामले 44 फीसद घटे : स्वास्थ्य मंत्री

बीएसएफ के अधिकारियों ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि इन बटालियन के जवानों को पाकिस्तान से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ की तैनाती वाले स्थान के ठीक पीछे ‘‘रक्षा की दूसरी पंक्ति’’ के रूप में तैनात किया गया है.