औरंगाबाद, 25 जुलाई: महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में संपत्ति विवाद में अपने छोटे भाई की कथित तौर पर चाकू मार कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने 57 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जवाहरनगर पुलिस ने वेदप्रकाश रामनाथ ठाकुर को अपने भाई सूर्यप्रकाश (54) की हत्या के आरोप में पैथान से गिरफ्तार किया है. सूर्यप्रकाश पेशे से वकील थे.
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार आरोपी गारखेड़ा स्थित अपने भाई के घर आया था और उसने एक प्लॉट में हिस्सा और एक मकान खरीदने के लिए दो लाख रुपए भाई से मांगे. अधिकारी ने बताया कि सूर्यप्रकाश की पत्नी उस वक्त किसी काम से घर से बाहर गई हुई थी और आरोपी ने अपने भाई पर कथित तौर पर चाकू से वार किया.
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: किडनैरपर्स से मुठभेड़ के बाद UP पुलिस ने गोंडा के व्यापारी के बच्चे को बचाया, 4 आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि सूर्यप्रकाश को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपी को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)