वेस्टइंडीज ने चौथे दिन चाय के विश्राम के समय तक चार विकेट पर 227 रन बनाये हैं और वह इंग्लैंड से 242 रन पीछे है। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 469 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी और इस तरह से वेस्टइंडीज को फालोऑन बचाने के लिये अब केवल 43 रन चाहिए।
ब्रैथवेट ने बेन स्टोक्स को वापस कैच थमाने से पहले 75 रन की शानदार पारी खेली जबकि ब्रूक्स ने अपनी कलात्मक बल्लेबाजी का अच्छा नजारा पेश किया और वह अभी 60 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिये 76 रन की साझेदारी की।
यह भी पढ़े | लंबे ब्रेक के बाद तेज गेंदबाजों को सावधान रहना होगा: इरफान पठान.
ब्रैथवेट ने इससे पहले रात्रि प्रहरी अलजारी जोसेफ (32) के साथ 54 और शाई होप (25) के साथ 53 रन की दो अर्धशतकीय साझेदारियां की। उन्होंने अपनी पारी में 165 गेंदें खेली तथा आठ चौके लगाये।
तीसरे दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद इंग्लैंड को तीन मैचों की श्रृंखला बराबर करने के लिये अभी 16 विकेट हासिल करने होंगे लेकिन पहले सत्र में वह केवल जोसेफ को आउट कर पाया जिनका स्पिनर डॉम बेस की गेंद पर शार्ट लेग पर ओली पोप ने एक हाथ से कैच किया।
यह भी पढ़े | कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद ट्रेनिंग पर लौटे नोवाक जोकोविच.
सैम कुरेन ने दूसरे सत्र के शुरू में ही ऑफ कटर पर होप को विकेट के पीछे कैच कराकर अपना दूसरा विकेट लिया। जिसके बाद ब्रूक्स ने जिम्मा संभाला। वह अभी तक 115 गेंदों का सामना करके दस चौके लगा चुके हैं।
ब्रैथवेट अच्छी तरह से अपनी पारी आगे बढ़ा रहे थे लेकिन स्टोक्स की गेंद पर एकाग्रता भंग होने के कारण उन्होंने अपना विकेट गंवाया। चाय के विश्राम के समय ब्रूक्स के साथ रोस्टन चेज आठ रन पर खेल रहे थे।
सुबह एक विकेट पर 32 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाने वाले वेस्टइंडीज का पहला लक्ष्य 270 रन तक पहुंचकर फालोऑन बचाना होगा।
इससे पहले इंग्लैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज डॉम सिबले ने 120 और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने 176 रन बनाये थे। इंग्लैंड ने शुक्रवार को सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल को आउट करके वेस्टइंडीज को शुरुआती झटका दिया था।
लेकिन शनिवार को बारिश के कारण पूरे दिन खेल नहीं हो पाया जिससे इंग्लैंड की उम्मीदें भी धूमिल पड़ गयी।
वेस्टइंडीज ने साउथम्पटन में पहला टेस्ट मैच चार विकेट से जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना रखी है।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY