SA-W Beat IND-W, 1st T20I Live Score Update: पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को 12 रनों से मिली हार, साउथ अफ्रीका ने सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज ब्रिट्स और कप्तान लौरा वोलवार्ट (33 रन) ने सतर्क शुरूआत करते हुए 43 गेंद में 50 रन की साझेदारी निभायी जिससे टीम प्रतिस्पर्धी स्कोर की ओर अग्रसर हुई. इस पारी में बने 189 रन टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के खिलाफ उसका सर्वोच्च स्कोर भी है.

SA-W Beat IND-W, 1st T20I Live Score Update: पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को 12 रनों से मिली हार, साउथ अफ्रीका ने सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
साउथ अफ्रीका (Photo Credits: Twitter)

चेन्नई: दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने तजमिन ब्रिट्स (81 रन) और मारिजने काप (57 रन) के अर्धशतकों की मदद से शुक्रवार को यहां पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत को 12 रन से शिकस्त देकर तीन मैच की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी. ब्रिट्स ने 56 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के जड़े जबकि काप ने 33 गेंद की पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया.

बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने 189 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में भारतीय टीम जेमिमा रोड्रिग्स (नाबाद 53 रन) के अर्धशतक के बावजूद चार विकेट पर 177 रन ही बना सकी. SA-W Beat IND-W, 1st T20I Live Score Update: पहले टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 12 रनों से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (18 रन) और स्मृति मंधाना (46 रन) ने पहले विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी निभाकर भारत को अच्छी शुरूआत करायी. लेकिन अयाबोंगा खाका ने शेफाली को आउट कर पहला झटका दिया.

मंधाना अच्छा खेल रही थीं लेकिन क्लो ट्रायोन की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर के हाथों में चली गयी और भारत ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया. मंधाना ने 30 गेंद की पारी में सात चौके और दो छक्के लगाये. दयालन हेमलता (14 रन) ज्यादा देर तक बल्लेबाजी नहीं कर सकीं और 17 गेंद खेलने के बाद नाडिने डि क्लर्क का शिकार हुईं.

कप्तान हरमनप्रीत कौर (35 रन) पारी की अंतिम गेंद पर एन मलाबा की गेंद पर आउट हुई जिससे उनके और रोड्रिग्स (30 गेंद, सात चौके, एक छक्का) के बीच चौथे विकेट के लिए 59 गेंद में 90 रन की साझेदारी का अंत हुआ और टीम 12 रन से हार गयी.

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज ब्रिट्स और कप्तान लौरा वोलवार्ट (33 रन) ने सतर्क शुरूआत करते हुए 43 गेंद में 50 रन की साझेदारी निभायी जिससे टीम प्रतिस्पर्धी स्कोर की ओर अग्रसर हुई. इस पारी में बने 189 रन टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के खिलाफ उसका सर्वोच्च स्कोर भी है.

लौरा चौथे ओवर में भाग्यशाली रहीं जब तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर (दो विकेट) की गेंद पर श्रेयंका पाटिल (टखना मुड़ने के कारण मैदान से बाहर गयीं डी हेमलता की जगह उतरीं) ने उनका कैच छोड़ दिया, तब वह 24 रन पर थीं.

राधा यादव (दो विकेट) ने लौरा को आउट कर पहले विकेट की भागीदारी का अंत किया. इस दौरान स्मृति मंधाना ने काप और विकेटकीपर ऋचा घोष ने ब्रिट्स के कैच छोड़े. ऋचा कैच लेने के प्रयास में चेहरे पर चोट लगने से मैदान से चली गयीं.

ब्रिट्स और काप ने दूसरे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी निभाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. बायें हाथ की स्पिनर राधा ने काप को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी. अनुभवी क्लो ट्रायोन (12) और काप ने फिर तेजी से 38 रन जोड़े. ट्रायोन अंतिम ओवर में पूजा का शिकार हुईं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

ENG W vs IND W, 5th T20I Match 2025 Edgbaston Pitch Report: बर्मिंघम में इंग्लैंड के बल्लेबाज करेंगी रनों की बारिश या टीम इंडिया के गेंदबाज रचेंगी इतिहास, मैच से पहले जानें एजबेस्टन की पिच रिपोर्ट

India Women vs England Women, 5th T20I Match 2025 Toss Winner Prediction: इंग्लैंड बनाम टीम इंडिया के बीच चौथे टी20 मुकाबले में कौन होगा टॉस का बॉस? मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

India Women vs England Women, 5th T20I Match 2025 Key Players To Watch Out: इंग्लैंड और भारत के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

India vs England, 3rd Test Match 2025 Day 3 Lunch Break Scorecard: लंच ब्रेक तक टीम इंडिया ने बनाए 353 रन, केएल राहुल और ऋषभ पंत के नाम रहा पहला सेशन; यहां देखें स्कोरकार्ड

\