देश की खबरें | चंडीगढ़ में ब्रिटिश राजनयिक के साथ छेड़खानी

चंडीगढ़, सात अक्टूबर ब्रिटिश उपउच्चायोग में नियुक्त एक महिला राजनयिक ने आरोप लगाया है कि बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उनके साथ छेड़खानी की है।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि 60 वर्षीय राजनयिक बुधवार सुबह करीब साढ़े छह बजे सेक्टर-9 स्थित अपने मकान से पैदल सेक्टर-10 में स्थित चंडीगढ़ लॉन टेनिस एसोसिएशन जा रही थीं उसी दौरान बाइक सवार एक व्यक्ति उनके पास आया और उनकी पीठ पर गलत तरीके से धौल जमायी।

राजनयिक ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह चिल्लाईं और बदमाश के पीछे भागीं, लेकिन वह बाइक से फरार हो गया।

शिकायत मिलने पर चंडीगढ़ पुलिस ने सेक्टर-3 थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 354-ए (छोड़खानी) के तहत एक मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान करने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)