जरुरी जानकारी | ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में दो गुना से अधिक बढ़कर 542.68 करोड़ रुपये हुआ

नयी दिल्ली, 17 जुलाई खाद्य उत्पाद बनाने वाली कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज को 30 जून 2020 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत आधार पर 542.68 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। यह साल भर पहले की तुलना में दो गुना से भी अधिक है। कंपनी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 248.64 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था। कंपनी ने कहा कि शुद्ध लाभ बढ़ने का कारण आय का अधिक रहना है।

यह भी पढ़े | Monsoon 2020 Forecast: सौराष्ट्र और कच्छ में आज होगी भारी बारिश, IMD ने गुजरात, कोंकण और गोवा के लिए जारी किया अलर्ट.

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार से कहा कि समीक्षाधीन अवधि के दौरान कुल आय 26.97 प्रतिशत बढ़कर 3,514.35 करोड़ रुपये रही, जो कि एक साल पहले की समान तिमाही में 2,767.8 करोड़ रुपये थी।

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक (एमडी) वरुण बेरी ने कहा, "कोविड-19 महामारी के कारण आलोच्य तिमाही ने अर्थव्यवस्था की राह में व्यवधान उत्पन्न किये और महामारी की रोकथाम के लिये देश भर में लगाये गये लॉकडाउन ने भी बाधाएं पैदा की। कारखाने, डिपो, परिवहन, वेंडर पूरी आपूर्ति श्रृंखला प्रभावित हुई।’’

यह भी पढ़े | राहुल गांधी बोले- 10 अगस्त तक देश में होंगे कोरोना के 20 लाख से ज्यादा केस, महामारी रोकने के ठोस कदम उठाए सरकार.

उन्होंने कहा कि जैसे ही लॉकडाउन की पाबंदियों में ढील दी गयी, कंपनी ने वितरण को महामारी से पहले के स्तर पर वापस लाने तथा ग्रामीण और भीतरी इलाकों में पहुंच बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया।

बेरी ने कहा, "लागत के मोर्चे पर, हमने प्रमुख कच्चे माल की कीमतों में मध्यम मुद्रास्फीति देखी और उम्मीद है कि मानसून और फसल पर सकारात्मक दृष्टिकोण को देखते हुए कीमतें स्थिर रहेंगी।"

उन्होंने कहा कि महामारी की गतिशील प्रवृत्ति और अनिश्चितता को देखते हुए कंपनी ने तत्काल लागत कम करने पर ध्यान दिया। इसके लिये आपूर्ति श्रृंखला की दक्षता को बढ़ाया गया, कच्ची सामग्रियों की बर्बादियां कम की गयीं और लागत व व्यय को व्यवस्थित किया गया।

बेरी ने कहा कि कंपनी ने मौजूदा परिस्थिति के मद्देननजर मांग में तेजी को देखते हुए मीडिया व विज्ञापन पर किये जाने वाले व्यय को भी व्यवस्थित किया है। उन्होंने कहा कि कंपनी उपभोक्ता प्राथमिकता, वितरण मॉडल और अल्पकालिक परिवर्तन पर कोविड-19 के प्रभाव का लगातार अध्ययन कर रही है।

बीएसई पर ब्रिटानिया का शेयर 1.43 फीसदी की गिरावट के साथ 3,798.55 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)