मुंबई: बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण और इससे लोगों की मौत के मामलों की संख्या कम दिखाने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि वह विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा तय किए गए प्रोटोकॉल के अनुसार ही मौत के मामलों को दर्ज कर रही है. Oxygen Shortage: सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई के ऑक्सिजन प्रबंधन की तारीफ की, केंद्र और दिल्ली सरकार से BMC से सिखने के लिए कहा
वरिष्ठ बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना शासित बीएमसी पर शहर में कोविड-19 संबंधी मौत और संक्रमण दर के आंकड़ों से ‘‘छेड़छाड़’’ करने का शनिवार को आरोप लगाया था. बीएमसी ने रविवार को एक बयान में कहा कि नगर निकाय कोविड-19 के मामलों, संक्रमण से हुई मौत और नमूनों की जांच संबंधी संख्या दर्ज करने को लेकर पूरी तरह पारदर्शी रहा है.
निकाय ने इस आरोप को खारिज किया कि वह मुंबई में महामारी संबंधी हालात के नियंत्रण में होने की गलत तस्वीर पेश कर रहा है. बीएमसी ने कहा, ‘‘ये आरोप पूरी तरह निराधार हैं और बीएमसी प्रशासन इसे खारिज करता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा तय प्रोटोकॉल के अनुसार कोविड-19 संबंधी जांच और मौत के मामले दर्ज किए जा रहे हैं.’’
फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में कहा था कि बीएमसी कुछ कोविड-19 रोगियों की मौत के अन्य कारण बताकर संक्रमण से हुई मृत्यु के मामलों को कम करके बता रहा है.
गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने महामारी की दूसरी लहर से प्रभावी ढंग से निपटने के लिये हाल ही में बीएमसी की प्रशंसा की थी. मुंबई में रविवार को संक्रमण के 2,403 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 6,76,475 हो गई तथा 68 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 13,817 हो गई.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)