मुंबई, नौ जून वैश्विक स्तर पर कमजोरी के रुख के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में जबर्दस्त लिवाली से बृहस्पतिवार को स्थानीय शेयर बाजारों में पिछले चार कारोबारी सत्र से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया। इसी के साथ सेंसेक्स 55,000 अंक के पार पंहुच गया
कारोबारियों के अनुसार, निवेशकों ने सूचना प्रौद्योगिकी, फार्मा और बैंकिंग शेयरों में हालिया बिकवाली के बाद वापसी की। हालांकि, रुपये में गिरावट और लगातार विदेशी निवेशकों की निकासी ने बाजार की बढ़त को सीमित कर दिया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 427.79 अंक यानी 0.78 प्रतिशत चढ़कर 55,320.28 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 55,366.84 अंक के उच्चस्तर तक गया और इसने 54,507.41 अंक का निचला स्तर भी छुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 121.85 अंक यानी 0.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,478.10 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की कंपनियों में डॉ रेड्डीज का शेयर सबसे अधिक तीन प्रतिशत चढ़ गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, विप्रो और इन्फोसिस के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए।
बाजार के कुल लाभ में आधा योगदान रिलायंस इंडस्ट्रीज का रहा।
वहीं, टाटा स्टील, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, एशियन पेंट्स और एचसीएल टेक के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘घरेलू शेयर बाजार में अस्थिर वैश्विक बाजार का प्रभाव बना रहा। साथ ही निवेशक केंद्रीय बैंकों की आगामी बैठकों के प्रभाव का आकलन कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिकी के केंद्रीय बैंक की बैठक से पहले विदेशी संस्थागत निवेश सतर्क रुख अपना रहे हैं।’’
इसके अलावा बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप 0.46 प्रतिशत तक चढ़ गए।
यूरोपीय केंद्रीय बैंक की नीतिगत घोषणा से पहले वैश्विक बाजार कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।
एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे, जबकि जापान का निक्की बढ़त में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में गिरावट का रुख था।
इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.13 प्रतिशत टूटकर 123.42 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बुधवार को 2,484.25 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)