Mathura Brajraj Utsav: मथुरा में 14 नवंबर से शुरू होगा ब्रजरज उत्सव, दो सप्ताह तक चलेगा

मथुरा (उप्र), 5 नवंबर : उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद 14 नवंबर से दो सप्ताह तक चलने वाले ब्रजरज उत्सव का आयोजन करेगी. एक प्रशासनिक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. इस बार यह उत्सव महान कृष्णभक्त मीराबाई की 525वीं जयंती के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है. नृत्य नाटिका का आयोजन इस उत्सव का मुख्य आकर्षण होगा जिसमें फिल्म अभिनेत्री तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की स्थानीय सांसद हेमामालिनी मीराबाई के किरदार में नजर आएंगी. परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नगेंद्र प्रताप ने बताया कि उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद की ओर से हर साल आयोजित होने वाला ब्रजरज उत्सव मथुरा ही नहीं, आसपास के जिलों के कलाकारों के लिए एक बड़ा मंच प्रदान करता है. इस वर्ष ब्रजरज उत्सव दीपावली के ठीक बाद 14 से 27 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा, जो कि कृष्णभक्त मीराबाई की 525वीं जयंती के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि पहले यह उत्सव 11 दिन का होता था, लेकिन अब यह उत्सव 14 दिन तक आयोजित किया जाएगा और इसके कलाकारों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. इस वर्ष ब्रजरज उत्सव का सबसे बड़ा आकर्षण हेमामालिनी की टीम द्वारा मीराबाई की थीम पर नृत्य नाटिका की वह खास प्रस्तुति होगी, जिसमें वह भगवान श्रीकृष्ण के प्रति मीराबाई के समर्पण, भक्ति और विरह को अपनी भाव-भंगिमाओं से प्रदर्शित करेंगी. यह कार्यक्रम 17 नवंबर को होगा. ब्रजरज उत्सव का आयोजन मुख्यतः रेलवे के मैदान पर किया जाएगा. जबकि 15, 16 व 17 नवंबर के मुख्य कार्यक्रम पं. दीनदयाल उपाध्याय सभागार, उप्र पं. दीनदयाल उपाध्याय पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान में प्रस्तुत किए जाएंगे. इस दौरान अनेक विद्यालयों के विद्यार्थी दोपहर 12 बजे से दो बजे तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. मेले में अलग-अलग जनपदों के शिल्पी, ‘एक जिला एक उत्पाद’ योजना के तहत विशिष्ट उत्पादों की प्रदर्शनी करेंगे. इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ-साथ राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय कलाकारों द्वारा प्रतिदिन कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे. मेले की अवधि प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से रात्रि 10 बजे तक रहेगी. यह भी पढ़ें : Delhi Pollution: ‘लोग निजी वाहनों के बजाय सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें’, दिल्ली प्रदूषण पर बोले पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

नगेंद्र प्रताप ने बताया कि ब्रजरज उत्सव की शुरुआत हंसराज रघुवंशी के भजन एवं सूफी गायन से होगी. 15 नवंबर को सुप्रसिद्ध गायिका कविता कृष्णमूर्ति, 16 नवंबर को सुमित्रा गुहा की ओर से वीर मीरा पर आधारित नृत्य नाटिका आदि कार्यक्रम प्रस्तावित हैं. 17 नवंबर को सांसद हेमामालिनी स्वयं मीराबाई पर आधारित नृत्य प्रस्तुत करेंगी. इनके अलावा अन्य दिनों के खास कार्यक्रमों के लिए कैलाश खेर, अनूप जलोटा, मालिनी अवस्थी, किकू शारदा, सुखविंदर सिंह, कन्हैया मित्तल, सोहना महापात्रा और प्रतिभा सिंह जैसे कलाकारों से तारीख को लेकर चर्चा चल रही है. इसी दौरान ब्रज के प्रख्यात संतों एवं जनप्रतिनिधियों के सानिध्य में ब्रज के तीर्थस्थलों की परिक्रमा का भी कार्यक्रम रखा जाएगा. इस संबंध में उप्र तीर्थ विकास परिषद के कार्यालय में सांसद हेमामालिनी की अध्यक्षता में बैठक की जा चुकी है, जिसमें ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत व जिले के सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में हेमामालिनी ने ब्रजरज उत्सव के आयोजन में स्थानीय कलाकारों को भी हुनर दिखाने का समुचित मौका दिए जाने का सुझाव दिया.