जरुरी जानकारी | बीपीसीएल का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 72 प्रतिशत घटकर 2,297 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनी बीपीसीएल के सितंबर तिमाही के शुद्ध लाभ में 72 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई है। रिफाइनरी और विपणन मार्जिन घटने कंपनी लाभ कम हुआ है।

भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को जुलाई-सितंबर, 2024 के वित्तीय नतीजों की सूचना दी।

बीपीसीएल ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 2,297.23 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ दर्ज किया है जबकि एक साल पहले यह 8,243.55 करोड़ रुपये था।

अप्रैल-जून की तिमाही के मुकाबले भी बीपीसीएल का शुद्ध लाभ कम हुआ है। जून तिमाही में इसका शुद्ध लाभ 2,841.55 करोड़ रुपये था।

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 1.17 लाख करोड़ रुपये के साथ लगभग अपरिवर्तित रहा। एक साल पहले की समान अवधि में यह 1.16 लाख करोड़ रुपये था।

बीपीसीएल के अलावा सरकारी स्वामित्व वाली ईंधन खुदरा विक्रेताओं - इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने पिछले साल लागत घटने के बावजूद पेट्रोल और डीजल की कीमतों को स्थिर रखकर काफी मुनाफा कमाया था।

हालांकि आम चुनावों की घोषणा से ठीक पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो-दो रुपये प्रति लीटर की कटौती के साथ मूल्य स्थिर रखने से होने वाला लाभ खत्म हो गया।

इसके साथ ही अपेक्षाकृत स्थिर कच्चे तेल की कीमतों पर मार्जिन में गिरावट आने से सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों के मुनाफे में गिरावट आई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)