विदेश की खबरें | भारत के साथ सीमा विवाद अतीत की देन, यह द्विपक्षीय संबंधों की पूरी तस्वीर बयां नहीं करता:चीन की सेना
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

बीजिंग, 25 जनवरी चीन की सेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत के साथ सीमा विवाद का कारण अतीत के निर्णय या घटनाएं हैं और इस मुद्दे को संर्पूण संबंधों से जोड़ना सही नहीं होगा, क्योंकि यह द्विपक्षीय संबंधों की पूरी तस्वीर बयां नहीं करता है।

चीन के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वरिष्ठ कर्नल वु छियान ने यहां संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल का जवाब देते हुए यह टिप्पणी की। उनसे विदेश मंत्री एस जयशंकर के इस कथित बयान के बारे में पूछा गया था कि चीन ने 2020 में द्विपक्षीय आम सहमति का उल्लंघन किया था और वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर काफी संख्या में सैनिकों का जमावड़ा किया था जिसके परिणामस्वरूप गलवान घाटी में झड़प हुई थी।

मई 2020 में पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने पूर्वी लद्दाख में सैनिकों को जमा किया था जिसके चलते दोनों देशों के सैनिकों के बीच जून 2020 में हिंसक झड़प हुई थी। इसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे और कम से कम चार चीनी सैनिकों की भी जान गई थी।

वु ने बीजिंग के इस दावे को फिर से दोहराया कि गलवान घाटी एलएसी पर पश्चिमी सेक्टर के चीन की ओर स्थित है और संबद्ध घटना उस वक्त हुई जब भारतीय सैनिकों ने आम सहमति का उल्लंघन किया तथा एकतरफा तरीके से उकसाया। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए, जिम्मेदारी पूरी तरह से भारतीय पक्ष की बनती है।’’

भारत पीएलए पर देपसांग और डेमचोक इलाकों से सैनिकों को पीछे हटाने के लिए दबाव बना रहा है। भारत यह कहता रहा है कि जब तक सीमाओं पर स्थिति असमान्य रहेगी संबंधों को सामान्य नहीं किया जा सकता। वहीं, चीन सीमा विवाद और द्विपक्षी संबंधों को आपस में नहीं जोड़ने तथा सामान्य स्थिति बनाने के लिए काम करने पर लगातार जोर देता रहा है।

वु ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में चीन और भारत ने सैन्य एवं राजनयिक माध्यमों से संवाद व समन्वय किये हैं।

उन्होंने कहा कि दोनों देशों की सेनाओं ने कोर कमांडर स्तर के 20 दौर की बैठकें की हैं और मुख्य रूप से चार स्थानों--गलवान घाटी, पैंगोंग झील, हॉट स्प्रिंग्स तथा जियानान दबान (गोगरा) से सैनिकों को पीछे हटाकर सीमा पर तनाव घटाने में योगदान देने पर सहमति जताई है।

वु ने कहा, ‘‘ भारत के साथ सीमा विवाद का कारण अतीत के निर्णय या घटनाएं हैं, लेकिन यह द्विपक्षीय संबंधों की पूरी तस्वीर बयां नहीं करता।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए, सीमा मुद्दे को संपूर्ण संबंधों से जोड़ना गलत और अनुपयुक्त होगा। यह दोनों देशों के साझा हितों के खिलाफ जाता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि भारतीय पक्ष रणनीतिक परस्पर विश्वास बढ़ाने, मतभेदों को उपयुक्त रूप से दूर करने तथा सीमावर्ती इलाकों में शांति व स्थिरता की हिफाजत करने पर चीनी पक्ष के साथ काम कर सकता है।’’

कोर कमांडर स्तर के अगले दौर की बैठक के बारे में पूछे जाने पर, वु ने कहा कि मंत्रालय उपयुक्त समय पर इस बारे में सूचना जारी करेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)