Boeing Layoff Indian Employees: बोइंग ने भारत में 180 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया

अमेरिका की विमान विनिर्माता कंपनी बोइंग ने वैश्विक स्तर पर कर्मचारियों की संख्या में कटौती की योजना के तहत बेंगलुरु में अपने इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकी केंद्र के 180 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. एक सूत्र ने यह जानकारी दी.

Boeing Layoff Indian Employees: बोइंग ने भारत में 180 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया
Boeing (img: tw)

नयी दिल्ली, 23 मार्च : अमेरिका की विमान विनिर्माता कंपनी बोइंग ने वैश्विक स्तर पर कर्मचारियों की संख्या में कटौती की योजना के तहत बेंगलुरु में अपने इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकी केंद्र के 180 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. एक सूत्र ने यह जानकारी दी. वैश्विक स्तर पर कई चुनौतियों का सामना कर रही बोइंग के भारत में करीब 7,000 कर्मचारी हैं. भारत कंपनी के लिए एक प्रमुख बाजार है. पिछले साल बोइंग ने वैश्विक स्तर पर करीब 10 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की थी.

मामले की जानकारी रखने वाले सूत्र ने कहा कि वैश्विक स्तर पर कर्मचारियों की संख्या में कटौती के तहत बोइंग ने अपने बेंगलुरु के बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी सेंटर के 180 कर्मचारियों को 2024 की दिसंबर तिमाही में बाहर का रास्ता दिखाया है. इस बारे में बोइंग की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. सूत्र ने कहा कि कंपनी का प्रयास है कि इस छंटनी से उसके ग्राहकों और सरकार के साथ परिचालन पर कोई असर नहीं पड़े. इसी के मद्देनजर कंपनी ने रणनीतिक समायोजन किया है जिससे सीमित संख्या में पद प्रभावित हुए हैं. यह भी पढ़ें : Elon Musk On Grok Controversy: एलन मस्क ने ग्रोक AI चैटबॉट विवाद पर दी प्रतिक्रिया, शेयर किया हंसने वाला इमोजी

बेंगलुरु और चेन्नई में बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (बीआईईटीसी) जटिल आधुनिक वैमानिकी कामकाज करता है. बेंगलुरु का इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी परिसर अमेरिका के बाहर कंपनी के सबसे बड़े निवेश में से है कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, भारत में बोइंग 300 से अधिक आपूर्तिकर्ताओं से सालाना करीब 1.25 अरब डॉलर की खरीद करती है.


संबंधित खबरें

US 6th GEN F-47 Fighter Jet: अब तक का सबसे खतरनाक फाइटर जेट! अमेरिका बनाएगा छठी पीढ़ी का F-47 लड़ाकू विमान

Sunita Williams Return Back: धरती पर सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी, समुद्र में डॉल्फिन्स ने किया स्वागत

Sunita Williams Return Back: सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी पर बधाईयों का लगा तांता, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी शुभकामनाएं

Sunita Williams Return Video: ड्रैगन कैप्सूल से धरती पर लौटी सुनीता विलियम्स, डॉल्फिन्स ने किया अनोखा स्वागत! VIDEO में देखें अद्भुत नजारा

\