जींद (हरियाणा), 13 अक्टूबर हरियाणा में जींद के अलीपुरा गांव बस अड्डा के पास धर्मशाला में बीती रात एक व्यक्ति की कथित रुप से हत्या कर दी गई। उचाना थाना पुलिस ने गांव के चौकीदार की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
उचाना के थाना प्रभारी आत्माराम ने बताया कि मृतक के सिर में चोट के निशान हैं लेकिन उसके पास से ऐसा कुछ भी बरामद नहीं हुआ, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। उन्होंने कहा कि फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है एवं मामले की जांच की जा रही है।
उचाना थाना पुलिस ने गांव के चौकीदार कृष्ण की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता के अनुसार धर्मशाला में बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति का खून से लथपथ शव पड़ा नजर आया और नजदीक में ही शराब की बोतल, गिलास तथा नमकीन के खाली पैकेट पड़े थे।
चौकीदार के अनुसार मृतक के सिर पर चोट के निशान थे और ऐसी आशंका है कि उसने किसी के साथ शराब पी होगी और कहासुनी होने के बाद उसकी हत्या कर दी गई।
ग्रामीणों के अनुसार यह व्यक्ति पिछले तीन दिनों से गांव में भीख मांग रहा था और शराब पीने का आदी भी था। उनके मुताबिक गत दिवस शाम को वह शराब के नशे में धुत होकर गांव के डेरे में भी पहुंचा था, जहां पर साधुओं ने उसे नशे के हालात में अंदर घुसने से मना कर दिया और उसे वहां से भगा दिया।
आशंका जताई जा रही है कि रात को वह बस अड्डा के निकट स्थित धर्मशाला में पहुंचा, जहां पर उसने किसी व्यक्ति के साथ शराब पी और कहासुनी के बाद उसकी हत्या कर दी गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY