करीमनगर (तेलंगाना), 15 जुलाई : तेलंगाना में कुछ दिन पहले भारी बारिश से संबंधित सूचनाएं जुटाने के दौरान बाढ़ में बहे टीवी पत्रकार का शव जगित्याल जिले में रामजीपेट के निकट शुक्रवार सुबह बरामद किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि जगित्याल में एक समाचार चैनल के पत्रकार जमीर (36) बारह जुलाई को बाढ़ से संबंधित खबरें कवर करने के लिए जिले के रैकल गांव में गये थे और इसके बाद वह लापता हो गये थे.
रैकल के सहायक उप निरीक्षक देवेंद्र ने कहा, ‘‘जल स्तर बहुत ज्यादा होने के कारण जिस कार में वह सवार थे, वह बाढ़ के पानी में बह गयी थी.’’ उन्होंने बताया कि वाहन को बृहस्पतिवार को एक बाढ़ग्रस्त इलाके से बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस और राजस्व अधिकारियों ने इलाके की तलाशी ली और पत्रकार का शव शुक्रवार सुबह रामजीपेट गांव में मिला. यह भी पढ़ें : उच्च न्यायालय ने 2019 के गढ़चिरौली विस्फोट मामले में 72 वर्षीय कथित नक्सली को जमानत दी
देवेंद्र ने बताया कि जमीर जगित्याल शहर का रहने वाला था और उसके परिवार में पत्नी तथा दो बच्चे हैं. विधायक एम. संजय कुमार, जगित्याल के जिलाधिकारी जी. रवि, पुलिस अधीक्षक सिंदु शर्मा और अन्य ने घटनास्थल का दौरा किया.