मुजफ्फरनगर, 16 अक्टूबर : मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) की गंगा नहर में कथित तौर पर कूदने वाले 55 वर्षीय चिकित्सक का शव शनिवार को बरामद कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि भोपा पुलिस थाना अंतर्गत गांधी कॉलोनी में रहने वाले आदर्श कुमार ने नहर में कथित तौर पर कूदकर सोमवार को आत्महत्या कर ली थी. उनका स्कूटर नहर के समीप खड़ा मिला था.
कुमार के परिवार ने बताया कि वह अपने दामाद से जुड़े एक मामले को लेकर चिंतित थे. इस बीच, शामली जिले में शुक्रवार को कैराना गांव में विनोद नाम के 35 वर्षीय शख्स का शव बरामद किया गया. वह नौ दिन से लापता थे. यह भी पढ़ें : Chhattisgarh: रायपुर के रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में विस्फोट, 6 जवान घायल
वह अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने गए थे और पितृ अमावस्या को यमुना नदी में कथित तौर पर डूब गए थे. .