सांबा में लापता छात्रा का शव पंजाब में मिला, प्रदर्शनकारियों ने किया राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

जम्मू, 22 अगस्त : जम्मू कश्मीर की एक कॉलेज छात्रा के पंजाब में मृत पाए जाने के बाद सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को सांबा जिले में जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि सम्ब मंडल के मडकोली गांव की रहने वाली 20 वर्षीय छात्रा सांबा में ‘गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज’ से लौटते वक्त शनिवार को लापता हो गयी थी. उसका शव रविवार को लुधियाना में रहस्यमयी परिस्थितियों में मिला.

उन्होंने बताया कि परिवार ने शनिवार की शाम को स्थानीय पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी थी. छात्रा का शव पाए जाने के बाद उसके कॉलेज के मित्रों समेत बड़ी संख्या में लोगों ने सांबा शहर के समीप राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया और उसकी मौत की उचित जांच कराने की मांग की. यह भी पढ़ें : विजयन के ‘घर’ में कांग्रेस ने माकपा को दिया जोर का झटका

मृतक छात्रा के एक रिश्तेदार ने कहा, ‘‘उसका लापता होना और उसके बाद मौत किसी साजिश का इशारा करती है...हम न्याय चाहते हैं जो एक निष्पक्ष जांच के बाद ही मिल सकता है.’’ हालांकि, पुलिस और नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराया तथा उन्हें आश्वासन दिया कि मामले की सभी पहलुओं से जांच की जाएगी. इसके बाद प्रदर्शनकारी वहां से चले गए.