देश की खबरें | पलामू में कोयल और औरंगा नदियों के संगम पर डूबे दो लापता लड़कों के शव बरामद
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मेदिनीनगर, 16 सितंबर पलामू के केचकी में कोयल और औरंगा नदियों के संगम पर मंगलवार सुबह स्नान करने के दौरान डूबे तीन लड़कों में से लापता दो लड़कों के शव बुधवार को चियांकी के निकट तेलियाबांध से बरामद कर लिये गए।

मंगलवार को पुलिस ने नदियों के समंग पर हुई इस दुर्घटना के बाद गहरे पानी में जाने से डूबे तीन लड़कों में से एक के शव को बरामद कर लिया था जबकि दो अन्य की तलाश की जा रही थी।

यह भी पढ़े | Rajasthan Boat Tragedy: कोटा के चंबल नदी में नाव हादसा, सीएम अशोक गहलोत ने मृतकों के परिजनों को 1-1 लाख रुपए मुआवजा देने का किया ऐलान.

पलामू के उपायुक्त शशिरंजन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया, ‘‘कल डूबे एवं लापता दोनों लङकों के शव आज मेदिनीनगर ग्रामीण थाना क्षेत्र के चियांकी के समीपवर्ती तेलियाबांध से बरामद कर लिए गए।’’

उपायुक्त ने बताया कि आज बरामद 19 वर्षीय सोनू और 20 वर्षीय मोनू के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेज दिया गया है ।

यह भी पढ़े | Bollywood-Drug Traffickers ‘Nexus’: बॉलीवुड और ड्रग्स तस्करों के बीच NCB को नहीं मिला कोई संबंध, सरकार ने संसद में किया खुलासा.

ज्ञातव्य है कि झारखंड के पलामू के केचकी में कोयल और औरंगा नदियों के संगम पर मंगलवार सुबह स्नान करने गये सात लड़कों में से तीन गहरे पानी में चले जाने से डूब गये थे। उनमें से एक का शव कल बरामद कर लिया गया था जबकि दो अन्य की तलाश जारी थी।

उपायुक्त ने बताया था कि लातेहार शहर के सात लङ़के एक साथ नदियों के संगम पर स्नान करने केचकी गये थे जहां एक लड़के की नदी में डूब कर मौत हो गई थी जबकि दो अन्य लङके भी डूब गये थे जिनके शव आज बरामद किये गये। चार अन्य लड़के तैर कर सुरक्षित बाहर आ गये थे।

उन्होंने बताया कि एक लड़के (नीरज-19 वर्ष) का शव पलामू जिले के चियांकी के समीप बखरा गांव के नजदीक कोयल नदी से मंगलवार को ही बरामद कर लिया गया था।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मेदिनीनगर के रेङमा मोहल्ले के सात लङके सुबह-सुबह केचकी में मंगलवार को संगम पर नहाने के लिए गये थे। घटनास्थल में नदी का बहाव तेज है और वहां पानी गहरा भी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)