गुमला (झारखंड), 29 अगस्त गुमला जिले के रायडीह थाना क्षेत्र के पतराटोली गांव के एक मकान से पुलिस ने शनिवार दो भाइयों के कुल्हाड़ी से कटे शव बरामद किए।
पुलिस अधीक्षक हृदीप पी. जनार्दनन ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात कुछ लोगों के साथ इन लोगों ने शराब का सेवन किया था जिसके बाद दोनों अपने घर में सोए हुए थे। आशंका है कि इसी बीच अपराधियों ने कुल्हाड़ी से वार की दोनों की हत्या कर दी।
यह भी पढ़े | Delhi Metro to Resume Services: 7 सितंबर से दौड़ेगी दिल्ली मेट्रो, सीएम अरविंद केजरीवाल ने जताई खुशी.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इनके परिवार के अन्य सदस्य पास के ही दूसरे मकान में रहते हैं। शुक्रवार दिन भर किसी को कोई शंका नहीं हुई। लेकिन
शुक्रवार की रात मृतकों की मां ने दिन भर खाना नहीं खाने के कारण घर खुलवा कर हालचाल लेना चाहा तो अंदर टांगी से कटे दोनों के शव पड़े हुए थे।
परिजनों ने घटना की सूचना आज पुलिस को दी जिसके आधार पर पुलिस ने प्रारंभिक जांच कर अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर दोनों शवों को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है।
पुलिस अधीक्षक जनार्दनन ने दावा किया कि हत्यारों की गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जाएगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)