देश की खबरें | राजस्थान के नागौर जिले में एक महिला और उसकी दो बेटियों के शव तालाब में मिले

जयपुर, दो जुलाई राजस्थान के नागौर जिले में मंगलवार को एक महिला और उसकी दो बेटियों के शव तालाब में मिले। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि इस संबंध में महिला के परिजनों ने भावंडा थाने में ससुराल वालों के खिलाफ उसे परेशान करने और मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है।

उसने बताया कि यह घटना जिले के खींवसर के चरदा गांव की है।

पुलिस उपाधीक्षक अरविंद कुमार ने बताया, "शवों को मंगलवार को तालाब से निकालकर खींवसर के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया है। महिला के परिजनों की ओर से ससुराल पक्ष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। आरोपों की जांच की जा रही है।’’

पुलिस ने बताया कि शवों की पहचान लीला और उसकी बेटियों कनिका और कृष्णा के रूप में हुई है।

कुमार ने बताया कि परिजनों ने आरोप लगाया है कि लीला ने सोमवार को फोन करके बताया था कि रात में उसके साथ मारपीट की गई और आज शव बरामद हुए।

कुंज पृथ्वी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)