गुजरात में बांध में नौका डूबी: दो की मौत, पांच लापता

गुजरात के सूरत जिले के मांडवी तालुका में बांध में मंगलवार सुबह मछली पकड़ने गई नौका के डूब जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य अब भी लापता हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नौका पर कुल 10 लोग सवार थे जिनमें से दो महिलाओं सहित तीन लोग तैरकर तट पर आ गए.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

सूरत, 11 जनवरी : गुजरात के सूरत जिले के मांडवी तालुका में बांध में मंगलवार सुबह मछली पकड़ने गई नौका के डूब जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य अब भी लापता हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नौका पर कुल 10 लोग सवार थे जिनमें से दो महिलाओं सहित तीन लोग तैरकर तट पर आ गए.उपाधीक्षक रूपल सोलंकी ने बताया कि मांडवी स्थित अमली बांध में सात लोग गहरे पानी में डूब गए हैं जिनमें से दो की मौत की पुष्टि हो गई है. उन्होंने बताया,‘‘ दो लोगों के शवों को दमकल विभाग के बचाव कर्मियों ने दोपहर निकाला. हमारी कोशिश पांच अन्य की तलाश करने की है जिनमें से दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं. सभी नजदीकी अमली गांव के निवासी हैं.’’

सोलंकी ने बताया कि पीड़ित स्थानीय जनजाति के हैं और मछली पकड़ने पर निर्भर हैं, वे सहकारी समिति के सदस्य हैं जो मछली पकड़ने का काम करती है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सरकार ने ग्रामीणों को बांध से मछली पकड़ने की अनुमति दी है. उन्होंने बताया कि नियमित तौर पर स्थानीय लोग बांध के बीच बने टापू पर नौका से जाते हैं और फिर अपने जाल डालकर मछलियों को पकड़ते हैं. यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में 13 से 18 जनवरी तक पूजा स्थल बंद, 16 जनवरी को पूर्ण लॉकडाउन

सोलंकी ने बताया, ‘‘मंगलवार की सुबह भी चार महिलाओं सहित 10 स्थानीय लोग टापू की ओर जा रहे थे तभी उनकी नौका डूब गई. यह संभवत: खराब मौसम और तेज हवाओं की वजह से हुआ. जहां पर नौका डूबी है वहां की गहराई 60 से 70 फीट है. बारडोली, सूरत और मांडवी की दमकल टीमें मौजूदा समय में बचाव कार्य में जुटी हैं.’’

Share Now

संबंधित खबरें

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स को 10 रनों से हराया, धमाकेदार जीत के साथ टूर्नामेंट में किया आगाज; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स के सामने रखा 208 रनों का टारगेट, एशले गार्डनर और अनुष्का शर्मा ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स की कप्तान मेग लैनिंग ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match Prediction: नवी मुंबई में आज गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वारियर्स के बीच खेला जाएगा दूसरा टी20 मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\